टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

उड़ते विमान में हुआ बच्‍ची का जन्म, जेट एयरवेज ने की ये बड़ी घोषणा….

मुंबई : सउदी अरब से भारत आ रही जेट एयरवेज की एक उड़ान में बीच रास्ते में ही एक बच्चे का जन्म हुआ. रविवार को उड़ते विमान में शिशु कन्या का जन्म हुआ. इस मौके पर जेट एयरवेज ने घोषणा की है कि बच्‍ची को ताउम्र किसी भी यात्रा के लिए विमान में मुफ्त यात्रा कराई जाएगी. बता दे कि जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9- 569 ने दम्माम से कोच्चि के लिए देर रात 2.55 बजे उड़ान भरी थी. इस दौरान इसमें सवार एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: 5 साल की बच्ची ने बार्बी डॉल से जरिए बताई अपने साथ हुए दुष्कर्म की कहानी

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तेज हुई राजनीतिक सरगर्मियां, सोनिया से मिले राजनाथ-नायडू

विमान उसके बाद अपने गंतव्य कोच्चि के लिए रवाना हुआ और 90 मिनट की देरी से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर वहां पहुंचा. मां और बेटी दोनों बिल्‍कुल ठीक हैं. इसके बाद जेट एयरवेज ने भी विमान में हुई इस डिलीवरी पर ख़ुशी जाहिर की. जेट एयरवेज ने बताया कि यह पहला मौका है जब किसी बच्चे का जन्म उनके विमान में हुआ है. जेट एयरवेज ने इस बच्चे को पूरी जिंदगी किसी भी यात्रा के लिए जेट के विमान में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का फैसला किया.

Related Articles

Back to top button