उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान सोना, चांदी लुढ़के
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/gold.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
नई दिल्ली: विदेशों में कमजोर रूख के बीच आभूषण गिरावट का रूख के बीच आभूषण निर्माताओं कमजोर मांग के कारण समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोने में गिरावट का रूख जारी रहा और इसके भाव दो सप्ताह के निचले स्तर 26,280 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे चले गए। इसी तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम किए जाने के कारण चांदी के भाव भी 37,000 रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चले गए और यह 280 रुपए की गिरावट के साथ 36,770 रुपए किलो बंद हुए। बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में अगस्त के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। फेडरल रिजर्व द्वारा दिसम्बर में ब्याज दरें बढ़ाए जाने की अटकलों का असर बाजार धारणा पर रहा।
वैश्विक बाजारों सोने के भाव में सप्ताह के दौरान 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई जो 28 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। इस बीच सरकार ने सोने व चांदी के लिए आयात शुल्क मूल्य बढ़ाकर क्रमश: 373 डॉलर प्रति 10 ग्राम तथा 517 डॉलर प्रति किलो कर दिया। मौजूदा माह में यह क्रमश: 368 डॉलर प्रति 10 ग्राम और 474 डॉलर प्रति 10 ग्राम था। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव क्रमश: 27,070 रुपए और 26,920 रुपए प्रति 10 ग्राम खुले और लिवाली समर्थन के चलते यह 27,265 रुपए और 27,115 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा पहुंचे। सप्ताह के मध्य में कमजोर वैश्विक रूख के बीच बिकवाली दबाव के कारण यह लुढ़ककर 270 रुपए की गिरावट के साथ अंत में 26,820 रुपए और 26,670 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए।