![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/mos2_052517114246-2.jpg)
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में चौखुटिया तहसील के बिजरानी गांव में गुरुवार को बादल फटने से तबाही मच गई. भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण गांव में दो आवासीय मकान और दो दुकानें जमींदोज हो गई. घटना के बाद पता चला कि दुकान और कुछ मवेशी भी भूस्खलन में बह गए हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ऐसा क्या कहा सीएम योगी ने कि, बीयर बार के उद्घाटन को लेकर मचा बवाल
वहीं गढ़वाल समेत आसपास के सैंकड़ों यात्री मार्ग बंद होने के कारण जाम में फंसे हुए हैं, जबकि कुछ यात्री वापस अपने घरों को लौट गए हैं.
चौखुटिया के बिजरानी गांव में लगभग एक घंटे तक हुई इस बारिश के कारण इलाके के नदी नाले उफान पर आ गए और गांव में भूस्खलन होने लगा. बारिश इतनी तेज थी कि गांव के मोहन चंद्र और लीलाधर जोशी का आवासीय मकान और दुकानें जमीदोंज हो गई.
ये भी पढ़ें: जूली की पूरे विधि-विधान हुई तेरहवीं, शामिल हुए 10 हजार से ज्यादा लोग
परिवार के सदस्यों ने बमुश्किल अपनी जान बचाकर दूसरे लोगों के घर में शरण ली है. गौशाला के टूटने और पानी के तेज बहाव के कारण कई मवेशी भी मलबे के नीचे दब गए हैं, जबके भूस्खलन के कारण गांव का मलबा बद्रीनाथ मोटर मार्ग पर आने के कारण रास्ता जाम हो गया है. इसके चलते रास्ते पर कई वाहन फंस गए हैं.
घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है.