उत्तराखंड

उत्तराखंडः गुरना मंदिर के पास हुआ बड़ा हादसा, पांच बच्चों की मौत

accident_1476689265अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ मार्ग पर जेसेबी से लदा एक ट्राला खाई में गिर गया। हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।
सोमवार की सुबह गुरना मंदिर के पास ट्राले में लदा जेसीबी और ट्राले में बैठे गुरना इंटर कॉलेज के कई बच्चे 25 मीटर नीचे गिए गए।
ट्राला जेसीबी मशीन लेकर जा रहा था, जब बच्चों ने स्कूल जाते समय लिफ्ट मागी और उस पर बैठ गए। आगे जाकर मोड़ पर ट्राला पलट गया और खाई में जा गिरा। जिला प्रशासन और पुलिस ने बच्चों और चालक को निकाला।
बताया गया कि ट्राले में 10 स्कूली बच्चों समेत 12 लोग सवार थे। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 
 

 

 

 

 
 

Related Articles

Back to top button