देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत 19,605 मतों से धारचूला विधानसभा उपचुनाव जीत गये हैं। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बीडी जोशी को पराजित किया। उपचुनाव गत 21 जुलाई को हुआ था। गौरतलब है कि गत एक फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले रावत को छह माह के भीतर यानी आगामी 31 जुलाई तक राज्य विधानसभा का निर्वाचित सदस्य बनना एक संवैधानिक बाध्यता थी। उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटें कांग्रेस ने जीत ली हैं। जबकि दो महीने पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीती थीं।