उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड कांग्रेस ने 24 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला

नई दिल्ली:  उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए बागियों को पार्टी से बाहर कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को 24 बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का निकाल दिया। सभी बागी नेता कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस ने कार्रवाई से पहले बागियों को मनाने की कोशिश की थी। कांग्रेस ने बुधवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख गुजर जाने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की।

कांग्रेस के प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी कांग्रेस नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

जिन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनमें हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए एनडी तिवारी के करीबी आर्येंद्र शर्मा भी हैं। आर्येंद्र उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के खिलाफ सहसपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button