राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। देश में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुनी गई 13 आईटीआई की सूची में संस्थान को भी जगह मिली है। इसके अलावा प्रदेश की आईटीआई में सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य और अनुदेशक का पुरस्कार भी इसी संस्थान को मिला है।
16 जुलाई को दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले कौशल दिवस कार्यक्रम में ये पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार के लिए चयनित होने पर संस्थान कर्मियों में उत्साह है।
भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेनिंग ने पूरे देश में कराए गए मूल्यांकन के बाद 13 सर्वश्रेष्ठ आईटीआई का चयन किया है। जिसमें उत्तराखंड से केवल काशीपुर आईटीआई (युवक) का चयन हुआ है। काशीपुर आईटीआई जिले का नोडल आईटीआई भी है।