दो माह से लापता बीवी को खोजने के लिए एक आदमी ने पुलिस को ऐसी धमकी दे डाली कि कोहराम मच गया। तस्वीरों में देखने के लिए क्लिक करें…उत्तराखंड के खटीमा में दो माह से पत्नी के लापता होने से परेशान युवक मंगलवार को अपनी छह वर्ष की बच्ची के साथ 18 मीटर ऊंचे ओवर हेड टैंक पर चढ़ गया। युवक का आरोप था कि पुलिस उसकी पत्नी को खोजने का प्रयास नहीं कर रही है। पुलिस, एसओजी के जवानों के समझाने पर करीब 40 मिनट बाद युवक बच्ची को लेकर टंकी से उतरा। इस दौरान पुलिस प्रशासन की सांसे अटकी रहीं। मूल रूप से छिनकी गांव निवासी हरीश मेहरा(37) हाल निवासी नानकमत्ता ने बीते 15 दिसंबर को पत्नी के लापता होने की तहरीर पुलिस को सौंपी थी। इस दौरान कई दिन तक वह स्वयं भी पत्नी की तलाश में इधर-उधर घूमता रहा। सात जनवरी को पुलिस ने हरीश की तहरीर पर उसकी पत्नी बबीता मेहरा की गुमशुदगी दर्ज की थी।
पत्नी की बरामदगी की मांग को लेकर हरीश डीएम, एसएसपी, एसडीएम सहित सभी अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुका है। परेशान हरीश अपनी छह वर्ष की बेटी तनु को साथ लेकर एक बैग कंधे पर लटकाए अकसर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों चक्कर लगाते दिखाई देता है। सोमवार को भी हरीश हाथ में नींद की गोलियां लेकर घूम रहा था और धमकी दे रहा था कि अगर उसकी पत्नी की तलाश नहीं की गई तो वह आत्महत्या कर लेगा। मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे हरीश कोतवाली और बाजार चौकी के नजदीक बने 18 मीटर ऊंचे ओवर हेड टैंक पर बच्ची को साथ लेकर चढ़ गया और बच्ची सहित कूदने की धमकी देने लगा। मामला कोतवाली के नजदीक होने के कारण पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। वहां मौजूद एसओजी के जवान महेंद्र डंगवाल, संतोष रावत, झनकइया चौकी में तैनात एचसीपी प्रताप सिंह मेहरा समेत कुछ और लोग भी टंकी पर चढ़ गए। काफी समझाने के बाद हरीश इस शर्त पर माना कि उसके खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत नहीं होगा और उसकी पत्नी को खोजने के प्रयास तेज किए जाएंगे। करीब 40 मिनट तक चले ड्रामे के बाद हरीश टंकी से उतरा।