उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की टीम इन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेगी। शुक्रवार को हुई उडा की चौथी बोर्ड बैठक में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया। टीम में उडा के नगर नियोजक आरजी सिंह, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के नगर नियोजक एसएम श्रीवास्तव और उडा के एई बीएस नेगी शामिल हैं।
केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत देहरादून को विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से रुद्रपुर में दो जगहों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करेगी। राज्य के एक दर्जन से अधिक छोटे शहरों को भी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है। इनके लिए प्रयास भी शुरू हो गए हैं।
इसके तहत रामनगर, हल्द्वानी-काठगोदाम, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, किच्छा, टनकपुर-बनबसा, सिमली- कर्णप्रयाग-कालेश्वर को भी नए बनने वाले प्राधिकरणों और विनियमित क्षेत्र में शामिल किया जाना है।
बृहस्पतिवार को हुई उडा की बैठक में इन क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए टीमों का गठन किया गया। इनमें से कुछ क्षेत्रों की कार्ययोजना नगर नियोजन विभाग बना चुका है। ये टीमें उस प्रस्ताव का वेरिफिकेशन कर छूटे क्षेत्रों या अन्य त्रुटियों में सुधार करेगी।
इनका है कहना
नए प्राधिकरण और विनियमित क्षेत्रों को चिह्नित किया जा रहा है। जिन प्राधिकरणों का शहरी नियोजन विभाग पहले प्रस्ताव तैयार कर चुका है, उडा की टीम मौके पर जाकर वहां का स्थलीय निरीक्षण करेगी। इसके लिए टीमों का गठन कर लिया गया है।
-आर मीनाक्षी सुंदरम, मुख्य प्रशासक, उडा