उत्तराखंड

उत्तराखंड के बैंकों को लेकर आरबीआई का बड़ा फैसला, एक …

आरबीआई ने उत्तराखंड के बैंकों को लेकर एक अहम न‌िर्णय ल‌िया है। एक अप्रैल से प्रदेश के सबसे पुराने पांच बैंक बंद कर द‌िए जाएंगे। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर(एसबीबीजे), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद(एसबीएच), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर(एसबीएम), स्टेट बैंक ऑफ पटियाला(एसबीपी) और स्टेट बैंक ऑफ त्रावनकोर(एसबीटी) एक अप्रैल से इतिहास बन जाएंगे।

उत्तराखंड के बैंकों को लेकर आरबीआई का बड़ा फैसला, एक ...

रिजर्व बैंक ने इन सभी बैंकों के लिए आदेश जारी कर दिया है। यह सभी बैंक अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तौर पर काम करेंगे। आरबीआई के इस आदेश से उत्तराखंड में इन बैंकों की 28 शाखाओं के 550 से ज्यादा कर्मचारी और एक लाख से ज्यादा खाताधारक प्रभावित होंगे।

आरबीआई के आदेश के मुताबिक इन सभी बैंकों का एसबीआई में मर्जर किया जा रहा है। आरबीआई की प्रिंसिपल एडवाइजर अल्पना किल्लावाला ने इसकी सूचना जारी की है। उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री जगमोहन मेंदीरत्ता ने बताया कि सहयोगी बैंकों की प्रदेश में 28 शाखाएं हैं। इन सभी शाखाओं में सर्वर बदलने में तो समय लगेगा लेकिन इनकी जिम्मेदारी अब एसबीआई के पास पहुंच जाएगी। 

Related Articles

Back to top button