उत्तराखंड

उत्तराखंड : डोमिनोज में शार्ट सर्किट से लगी आग, भारी नुकसान

रुद्रपुर: फास्ट फूड की बेमिसाल डिशेज बनाने में मशहूर डोमिनोज में रविवार की सुबह करीब छह बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने डोमिनोज के फ्रंट शीशों को तोड़ उसमें पानी का प्रेशर डाला तो कहीं एक घंटे में जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस आग से करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर स्वाह हो गई। इसकी सूचना पर कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि अभी ज्यादा कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बता दें कि शहर के मुख्य नैनीताल हाइवे पर स्थित अंगददेव कॉम्पलेक्स में डोमिनोज पिज्जा सेंटर स्थापित है। इस सेंटर में सुबह करीब चार बजे कंपनी की गाड़ी सामान लेकर पहुंची थी। सामान छोड़कर जाने के करीब दो घंटे बाद अचानक डोमिनोज में से धुआं निकलने लगा। तभी इजी डे के गार्ड की नजर डोमिनोज में से उठते धुअें पर पड़ी। उसने शोर मचा दिया। तभी डोमिनोज के संचालकों को फोन किया। डोमिनोज के वर्करों के साथ ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।

आग बुझाने के लिए जगह नहीं मिलने पर दमकल कर्मियों ने बाहर से डोमिनोज के शीशे तोड़ दिए और उसके अंदर से पानी का प्रेशर डाला गया। तब करीब दो घंटे में जाकर आग पर काबू पाया जा सका। पूरा कॉम्पलेक्स धुआं-धुआं हो गया। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इसी बीच कंपनी डोमिनोज के जिला प्रबंधक विक्रम ने बताया कि नुकसान का सही आंकलन तो अभी करना बाकी है। लेकिन दो एसी के अलावा वेल फर्नीस्ड रेस्टोरेंट, रिसेप्शन के अलावा काफी सामान जलकर स्वाहा हो गया है। हालांकि आग से हुआ यह नुकसान दो लाख रुपये से अधिक बताया गया है। हालांकि डोमिनोज से इसकी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अंगददेव कॉम्पलेक्स के डोमिनोज में आग लगने की सूचना पर अन्य शोरूम वालों में अफरा-तफरी मच गई। डोमिनोज में लगी आग की खबर इस तरह फैली कि देखते ही देखते वहां सैकड़ों शहर वासियों की भीड़ एकत्र हो गई।

Related Articles

Back to top button