उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड पुलिस ने किया ट्रैफिक आई एप्प तैयार, नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना पड़ सकता है भारी

सतपुली : उत्तराखंड पुलिस द्वारा आम जन के लिये सुगम यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिये अब टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस द्वारा एंड्राइड मोबाइल प्लेटफार्म पर ट्रैफिक आई एप्प तैयार किया गया है। जंहा पर आम आदमी भी मोबाइल फ़ोन के माध्यम से यातायात नियमो का पालन न करने वाले वाहन चालकों की सूचना पुलिस को दे सकते हैं।

इसी के तहत आज कस्बा सतपुली में नो पार्किंग जोन में खड़े एक वाहन की सूचना पुलिस को दी गयी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सतपुली संतोष पैथवाल ने बताया की अब किसी भी व्यक्ति द्वारा मौके पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध ट्रैफिक आई एप्प के माध्यम से पुलिस को सूचना दी जा सकती है।

जिससे ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। वंही उन्होंने सभी से ट्रैफिक आई एप्प को डाउनलोड करने की अपील की है। और साथ ही यातायात नियमो का पालन करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button