एजेंसी/ देहरादून। प्रचंड गर्मी के इस समय में पहाड़ भयंकर आग की चपेट में है जिसको बुझाने के लिए उत्तराखंड में अब वायुसेना की मदद ली गई है। आपको जानकर अचरज होगा कि वन की अग्नि को शांत करने के लिए भीमताल में एमआई-17 हेलीकॉप्टर से झील से पानी लेकर आसपास के जंगलों में कृत्रिम बरसात कराई जा रही है।
तो वहीं अल्मोड़ा और नैनीताल के वनों की आग को बुझाने के लिए एनडीआरएफ के 40 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन ने कहा है कि आग पर बहुत जल्द काबू पा लिया जायेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में गर्मियों के मौसम में पहाड़ों पर आग लगने की घटनाएं आम हैं लेकिन इस बार ये घटना काफी बढ़ गई है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल फायर सीजन में राज्य में 750 हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ गए थे, जबकि इस साल अप्रैल खत्म होने से पहले ही लगभग पिछले साल की अपेक्षा दोगुना जंगल जल गया। जिससे जीवों का खतरा भी बढ़ गया है।