उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड में कोरोना के 65 नए मरीज, 184 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए

 

देहरादून। उत्तराखंड के लिए शुक्रवार का दिन कोरोना को लेकर सुकून भरा रहा। लगातार तीसरे दिन एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य के 11 जिलों में कोरोना के 65 नए मरीज मिले हैं। आज राज्य में ब्लैक फंगस के चार नए मामले मिले जबकि एक मौत हुई। अब तक राज्य में 518 मरीज की पुष्टि हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक अलग-अलग सरकारी और निजी लैब के 29,953 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में आज 65 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी संक्रमण दर 5.92 फीसद और रिकवरी दर में सुधार के साथ 95.71 फीसद रहा। आज 184 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। राज्य में 1319 सक्रिय मरीज हैं। चंपावत और पौड़ी में जिले में शुक्रवार को एक भी कोरोना का मरीज नहीं सामने आया। तीन जनपदों में दहाई अंक और नौ जनपदों में इकाई अंक में मरीजों की संख्या रही।

देहरादून जिले में 13, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 10,पिथौरागढ़ में 6, टिहरी में 1,रुद्रप्रयाग में 4,उधम सिंह नगर में 7,उत्तरकाशी में 1,अल्मोड़ा में 7,बागेश्वर में 2 और चमोली में 3 संक्रमित मरीज मिले। राज्य में शुक्रवार को एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। अभी तक राज्य में मृतकों की कुल संख्या 7338 है। प्रदेश में 3 लाख 41 हजार 88 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें अभी तक तीन लाख 26 हजार 451 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।

उत्तराखंड में शुक्रवार को ब्लैक फंगस के चार मरीज मिले और एक मरीज की मौत हुई। अब तक पांच जिलों के अस्पतालों में उपचार के दौरान कुल 104 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 1 मरीज डिस्चार्ज हुआ। अभी तक कुल 118 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया है। राज्य में कुल 518 लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं। प्रदेशभर के 391 बूथों पर शुक्रवार को 32 हजार 109 लोगों का टीकाकरण किया गया। राज्यभर में 18-44 साल आयु वर्ग के अभी तक कुल 16 लाख 6 हजार 679 लोगों का निशुल्क वैक्सीनेशन किया गया। अभी तक राज्य में 38 लाख 79 हजार 486 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। अब तक 9 लाख 81 हजार 106 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button