उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में आई गिरावट, सामने आए 1000 से कम मामले

देहरादून : देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। हर तरफ तबाही का मंजर है। ऐसी विकट परिस्थितियों को देखते हुए लगभग कई राज्यों में लॉकडाउन लगा रखा था ताकि लोगों को इसकी बर्बादी से बचाया जा सके और स्वास्थ्य इंतजामों को और मजबूत किया जा सके जिसका नतीजा यह हुआ अब कोरोना संक्रमण के ग्राफ में कई राज्यों में गिरावट देखने को मिली है।

ऐसा ही कुछ उत्तराखंड में भी देखने को मिला है जहां बीते 24 घंटे के अंदर 1000 से भी कम मामले सामने आए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 981 संक्रमित मिले हैं। राज्य में बीते 24 घंटों में 36 मरीजों ने अपनी जान गवाई है तो वहीं 2062 मरीजों के डिस्चार्ज होने की खबर सामने आई है। प्रदेश में अब तक कुल 330475 संक्रमितों की संख्या हो गई है।

वहीं बात करें मंगलवार को लिए गए सैंपलों की तो अब तक कुल 29658 सैंपल ऐसे हैं जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही राजधानी देहरादून में तो करोना के 279 संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 24 घंटों के आंकलन के हिसाब से प्रदेशभर में 290990 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें से 6497 लोगों की मौत हो चुकी है।

अल्मोड़ा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113, चमोली में 93, ऊधमसिंह नगर में 58, बागेश्वर में 42, पौड़ी में 32, उत्तरकाशी में 28, टिहरी में 25, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 18, चंपावत जिले में 13 संक्रमित मिले हैं। इन आंकड़ों की संख्या के मुताबिक पूरे राज्य में रिकवरी रेट 88.05 प्रतिशत तक पहुंच गई है। वहीं संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत है। अगर देखा जाए तो सबसे खास बात तो यह है कि संक्रमितों से ज्यादा मरीज के ठीक होने से सक्रिय मामलों में गिरावट देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button