उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड में दूसरे दिन भी भारी बारिश जारी, लोगों के घर पानी से हुए लबालब

उत्तराखंड में झमाझम बारिश का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है. उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में बारिश लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में यहां पर तमाम इलाकों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है. अलमोड़ा के खीड़ा में बादल फटने की खबर है, जिसकी वजह से कई मवेशी भी मारे गए.

ये भी पढ़ें: बिना टिकट सफर कराने वाले कंडक्टरों की अब खैर नहीं, होगी एफआईआर

उत्तराखंड में दूसरे दिन भी भारी बारिश जारी, लोगों के घर पानी से हुए लबालब

अधिकारी ने बताया कि गांव के कई घर पानी से ऊपर तक भर गए हैं और लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं. उत्तरकाशी,बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरगढ़, नैनीताल और चमोली जिलों में भी भारी बारिश हुई. भारी बारिश के बाद जर्दा खड्डा के पास यमुनोत्री राजमार्ग को दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया.

साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान जताया है. उत्तरकाशी और चमोली में भारी बारिश हो सकती है. पिथौरगढ़ के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ऐसा क्या कहा सीएम योगी ने कि, बीयर बार के उद्घाटन को लेकर मचा बवाल

कुछ स्थानें पर भूस्खलन का अनुमान
बता दें कि पिछले 24 घंटों में देहरादून और ऋषिकेश एवं हरिद्वार में भी बारिश हुई. कुछ स्थानों पर भूस्खलन की भी खबरें हैं. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पीयूष रॉटेला ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेटों को भारी बारिश की आशंका के चलते अलर्ट कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button