उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तबाही सा मंजर दिखाई दिया। आकाशीय बिजली से कई गौशालाएं तबाह हो गई और कई मकानों में दरार पड़ गई। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के पट्टी धनपुर के दूरस्थ गांव पीड़ा में शुक्रवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से दो गौशालाएं हुई तबाह हो गई। जिससे छह से अधिक मवेशी मलबे में दब गए।
वहीं दो आवासीय भवनों में भी दरारें आ गईं। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।
ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
भवन स्वामी भरोसा सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह हुई भारी बारिश से सड़क और आसपास का पानी उनके मकान में घुस गया। कहा कि उनका घर तहसील के पीछे है, जहां पर देश की एक निजी संचार कंपनी ने लाइन बिछाने के लिए खुदान किया है। सड़क किनारे निकासी व्यवस्था न होने के कारण पूरा पानी उनके घर में घुस गया।
इस की जानकारी नगर पालिका और तहसील प्रशासन को भी दे दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने तहसील प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि बारिश से फिर उनके मकान को कोई क्षति पहुंचती तो वह तहसील में भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे। उन्होंने आपदा से जुड़े इस मामले में अविलंब सड़क के किनारे निकासी की व्यवस्था बनाने की मांग की। एसडीएम राकेश तिवारी ने कहा कि मामले को दिखवाया जा रहा है।