उत्तराखंड

उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज़, चारधाम समेत तमाम चोटियों पर भारी बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड सहित कई निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। केदारनाथ धाम में अब पांच फुट से अधिक बर्फ जम गई है। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग और चारधाम समेत तमाम चोटियों पर बर्फ की मोटी परत जम चुकी है। जिसके कारण पर्वतीय क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गयी है।

उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज़, चारधाम समेत तमाम चोटियों पर भारी बर्फबारी

बदरीनाथ राजमार्ग पर हिमखंड टूटने से दो मजदूर गिरते- गिरते बचे

चारधाम की ही बात करें तो बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। वहीं, बर्फबारी से पहाड़ में दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसके अलावा बदरीनाथ राजमार्ग पर हिमखंड टूटने से वहां तैनात सीमा सड़क संगठन के दो मजदूर गिरते – गिरते बचे है। गंगोत्री राजमार्ग, बदरीनाथ व यमुनोत्री मार्ग भी बाधित हो चुके हैं।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में पूरे कुमाऊं रीजन और गढ़वाल के तीन जिलों में कुछ स्थानों में भारी वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम के बदलते मिजाज़ के साथ ही मंगलवार शाम से बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और केदारनाथधाम से शुरू हुआ बर्फबारी व वर्षा का क्रम गुरुवार को भी बना रहा।

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब, औली, कागभुसंडि, पांडुकेश्वर, हरकीदून तुंगनाथ, चोपता, जानकीचट्टी, फूलचट्टी, गीठ, फतेह पर्वत, सरनौल क्षेत्र के दर्जनों गांव, खरसाली, रैथल, बार्सु, चौरंगी, राड़ी टॉप, कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग, थल, मुनस्यारी आदि कई इलाकों में बर्फबारी का क्रम जारी है।

Related Articles

Back to top button