उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड विधानसभा चुनावः दून में पुरुष पीछे, महिलाओं में दिखा जुनून

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में पुरुषों का मत प्रतिशत जहां 61.81 फीसद पर सिमट गया, वहीं महिलाओं का मत प्रतिशत 66.16 फीसद रहा।

देहरादून: विधानसभा चुनाव में पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता को दून की महिलाओं ने करारा जवाब दिया है। जिले की 10 विधानसभा सीटों पर महिला प्रत्याशियों की संख्या भले ही 11 फीसद पर सिमटी हो, मगर मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़कर महिलाओं ने दिखा दिया कि जिम्मेदारी निभाने के मामले में उनका कोई सानी नहीं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में पुरुषों का मत प्रतिशत जहां 61.81 फीसद पर सिमट गया, वहीं महिलाओं का मत प्रतिशत 66.16 फीसद रहा। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के मतदान में 3.33 फीसद पीछे रहे दून को महिला मतदाताओं का यह जुनून राहत का अहसास भी करा रहा है।

मतदान में महिलाओं की सबसे अधिक भागीदारी सहसपुर सीट पर नजर आती है। यहां 75.82 फीसद महिलाओं ने वोट डाले। यह संख्या प्रदेश के औसत से भी पांच फीसद अधिक है। इसके अलावा विकासनगर, चकराता व डोईवाला सीट पर भी महिलाओं का मत प्रतिशत 70 से अधिक रहा। हालांकि, दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले शहरी क्षेत्रों में महिलाओं का मत प्रतिशत थोड़ा कम रहा। फिर भी कुल मिलाकर महिलाएं मतदान में पुरुषों से 4.34 फीसद आगे रहीं।

महिला-पुरुष मतदान की तस्वीर

सीट————-पुरुष——फीसद—-महिला—-फीसद

चकराता——38933—-71.70—-32561—72.34

विकासनगर–39518—-68.40—-37125—73.03

सहसपुर——54738—-70.72—-53466—75.82

धर्मपुर——–54922—-55.02—-50146—59.97

रायपुर——–49348—-56.87—-48237—62.47

राजपुर——–36451—-57.44—-32696—58.31

कैंट————37305—-55.0——34961—59.23

मसूरी———38414—–56.67—-36739—60.61

डोईवाला——47713—–65.11—-48347—70.97

ऋषिकेश——48500—–61.19—-49438—68.86

दून का मत प्रतिशत 0.47 फीसद घटा

सभी पोलिंग पार्टियों की आमद और बूथवार स्पष्ट आंकड़े प्राप्त होने के बाद देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान की स्थिति भी साफ हो गई। प्रारंभिक आकलन में जहां दून में मतदान का ग्राफ 64.33 फीसद था, वह अब 63.86 फीसद रह गया है।

मतदान की नई तस्वीर

सीट————-पड़े मत——-फीसद

चकराता———71494——71.99

विकासनगर—–76644——70.56

सहसपुर———108204—-73.15

धर्मपुर———–105068—-57.28

रायपुर————-97591—-59.51

राजपुर————-69147—-57.85

कैंट—————–72266—-56.97

मसूरी————–75154—-58.53

डोईवाला———–96060—-67.93

ऋषिकेश———–97940—-64.83

दून में कुल मतदाता: 1370448

पड़े कुल मत: 869568

कुल मत प्रतिशत: 63.86

पुराने आंकड़ों ने कराई अधिकारियों की मेहनत

वैसे तो जिला निर्वाचन कार्यालय ने गुरुवार को ही मतदान के अंतिम आंकड़ों की तस्वीर साफ कर दी थी, लेकिन तभी पता चला कि विभिन्न सीटों के रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) ने मतदान का प्रतिशत पुराने मतदाताओं के आधार पर निकाला है। जबकि, निर्वाचन कार्यालय में 26 जनवरी तक मतदाता जुड़ते रहे। इस अंतर के चलते अधिकारियों को दोबारा से गुणा-भाग करना पड़ा।

दून में सात टेंडर वोट भी पड़े

दून में सात ऐसे मामले भी सामने आए, जिसमें मतदाताओं के वोट पहले ही डाले जा चुके थे। निर्वाचन अधिकारियों ने ऐसे वोटों को टेंडर मत में सुरक्षित कर लिया है। हार जीत का अंतर इन मतों पर निर्भर रहने पर ही इनकी वैधता पर कार्रवाई की जाएगी। टेंडर वोट के सर्वाधिक चार मामले धर्मपुर सीट पर सामने आए। इसके अलावा दो टेंडर वोट कैंट सीट और एक मामला मसूरी सीट पर भी सामने आया।

धर्मपुर सीट के आरओ विनीत कुमार ने बताया कि फिलहाल इन वोटों को जोड़ा नहीं गया है। यदि मतगणना में जीत हार में कोई अंतर नहीं आया या एक वोट का भी रहा तो कोर्ट के माध्यम से इन पर कार्रवाई कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button