उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्थित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डिग्री कॉलेज अब उत्तराखंड सरकार के पैसे से चलेगा। सरकार ने इस कॉलेज को अनुदान सूची में शामिल कर लिया है।
कॉलेज में वेतन व अन्य व्यवस्थाएं अब उत्तराखंड सरकार देखेगी। इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में एडेड कॉलेजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में वर्ष 1999 में योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु महायोगी गुरु गोरखनाथ के नाम पर डिग्री कॉलेज की स्थापना की थी। कॉलेज हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध है। कॉलेज में बैचलर और मास्टर कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।