अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

उत्तरी अफगानिस्तान में तालिबान आत्मघाती हमले में 29 लोगों की मौत

ham2ham2काबुल : अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज में एक आत्मघाती हमले में 29 लोग मारे गए हैं जिनमें मुख्य रूप से उन अवैध सशस्त्र संगठनों के सदस्य शामिल हैं जिनकी अतीत में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों से झड़पें हुई हैं। खान अबाद जिले के जिला प्रशासनिक प्रमुख हयातुल्ला अमीरी ने बताया कि पैदल आए एक आत्मघाती हमलावर ने कल आपराधिक संगठनों की एक बैठक को निशाना बनाया। मारे गए लोगों में 25 लोग सशस्त्र संगठनों के सदस्य हैं जबकि शेष चार नागरिक हैं। अमीरी ने बताया कि 15 नागरिकों सहित 19 अन्य घायल भी हुए हैं। तालिबान प्रवक्ता जबीनुल्ला मुजाहिद ने मीडिया को भेजे एक ईमेल में हमले की जिम्मेदारी ली है। वहीं, बदख्शां प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता ने नाविद फ्रोटन ने बताया कि तीन बच्चों की 27 वर्षीय मां पर विवाहेत्तर संबंध का आरोप लगाते हुए कल सरेआम उसे एक पेड़ से फांसी से लटका दिया गया। एक अन्य घटना के तहत तालिबान आतंकवादियों ने दो स्थानीय पुलिसकर्मियों और एक नागरिक का कल इसी प्रांत में सिर कलम कर दिया। पूर्वी नांगरहर प्रांत में अफगान बलों के एक ड्रोन हमले में कल 15 आतंकी मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता हजरत हुसैन मशरेकीवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन जिलों से तालिबान को खदेडऩे के लिए नांगरहर में एक बड़ा अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button