ज्ञान भंडार
उत्तरी कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जाकिर मूसा के पोस्टर लगे
लश्कर ए तैयबा कमांडर जाकिर मूसा के पोस्टर लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। पोस्टर क्षेत्र के खंभों और दीवारों में लगे हैं। इसमें लोगों को बताया गया है कि कश्मीर बनेगा दार उल इस्लाम। उधर, कश्मीर के बटमालू और हैदरपोरा में सुरक्षा बलों ने कासो चलाया।उत्तरी कश्मीर में पुलिस ने कासो चलाया। कई क्षेत्रों में तलाशी लेकर कुछ संदिग्ध भी पकड़े गए। गणतंत्र दिवस से पहले लश्कर ए तैयबा के वाटरगम व कई जगह पर पोस्टर पाए गए। दीवारों और बिजली के खंभों पर पोस्टर लगाकर लोगों को भारत विरोधी गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया गया है।
पोस्टर में बताया गया है कि जम्मू कश्मीर में कोई स्वतंत्रता नहीं है। वर्ष 2013 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी आतंकी कमांडर का पोस्टर ऐसे लगा हो। पोस्टर लगाने और अन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी था।