दस्तक टाइम्स/एजेंसी: नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने 236 विधवाओं को उनकी बेटियों की शादी के लिए 70 लाख रुपये से ज्यादा का अनुदान देने का निर्णय किया है।
निगम की स्थायी समिति के सदस्य और भाजपा पार्षद राजेश भाटिया ने कहा कि निगमायुक्त ने 70.8 लाख रुपये (प्रत्येक लाभार्थी को 30 हजार रुपये) जारी के करने के आदेश दिए हैं। भाटिया ने इस संबंध में स्थायी समिति से इस कोष को तत्काल जारी करने की मांग की थी।