अन्तर्राष्ट्रीय
उत्तर कोरिया के नए रॉकेट की मारक क्षमता 12,000 Km., जद में अमेरिका भी!
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/102903-458674-korea.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ सियोल: दक्षिण कोरिया में रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने आज बताया कि उत्तर कोरिया ने इस सप्ताह जिस रॉकेट का प्रक्षेपण किया है वह 2012 में प्रक्षेपित किए गए रॉकेट से ज्यादा शक्तिशाली है। उन्होंने बताया कि इसका विस्तार क्षेत्र बढ़ाकर 12,000 किलोमीटर कर दिया गया है जिसकी पहुंच में अमेरिका का अधिकांश क्षेत्र आता है।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुराने रॉकेट का विस्तार क्षेत्र दस हजार किलोमीटर बताया जाता है। हालांकि, वास्तविक विस्तार क्षेत्र समेत इसकी क्षमता के निर्धारण के लिए हमें और अधिक विश्लेषण करने की जरूरत है।