उत्तर कोरिया ने USA व द. कोरिया को दी परमाणु हमले की धमकी
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए के बयान में कहा गया, अंधाधुंध परमाणु हमला, उग्रता और युद्ध के लिए उत्सुक लोगों को उत्तर कोरिया की सैन्य क्षमता से स्पष्ट परिचय करा देगा। कोई भी हमला सिर्फ कोरियाई प्रायद्वीप के सक्रिय ठिकानों को ही निशाने पर नहीं लेगा, यह मुख्य भूभाग और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमरीकी ठिकानों पर भी निशाना साधेगा।
अमरीका-द. कोरिया सैन्य अभ्यास है कारण
गौरतलब है कि सोमवार (7 मार्च) से दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच वाषिर्क सैन्य अभ्यास शुरू होने वाला है। दोनों देशों के बीच हर वर्ष होने वाले इस सैन्य अभ्यास को ‘फोल ईगल’ और ‘की रीजॉल्व’ नाम दिया गया है।
उत्तर कोरिया लंबे समय से दोनों देशों के बीच होने वाले इस सैन्य अभ्यास को घुसपैठ की उकसावे पूर्ण तैयारी करार देता आया है, जबकि दक्षिण कोरिया और अमरीका इसे रक्षात्मक अभ्यास कहते हैं। ये अभ्यास कई सप्ताह तक चलते हैं और इसमें अमेरिका और दक्षिण कोरिया के हजारों सैनिक शामिल होते हैं।