अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया पर कभी भी हमला कर सकता है अमेरिका

वाशिंगटन : दुनिया पर लगातार तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिका की अनदेखी कर उत्तर कोरिया लगातार अपने परमाणु ताकत में इजाफा करने में जुटा। इससे नाराज अमेरिका कभी भी उत्तर कोरिया पर हमला कर सकता है। इस सिलसिले में अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटस ने अपनी सेना से युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अमेरिकी सेना को उत्तर कोरिया के साथ युद्ध होने की स्थिती में तैयार रहने को कहा है। मैटिस ने कहा कि कोरियाई प्रायाद्वीप के ऊपर तूफानी बादल इकट्ठा हो रहे हैं इसलिए अमेरिका सेना को युद्ध के लिए तैयार होकर अपने हिस्से का काम शुरु कर देना चाहिए। हालांकि मैटिस ने सैनिकों को तैयार रहने का आह्वान तो किया, लेकिन युद्ध को लेकर कोई बयान नहीं दिया।

 

Related Articles

Back to top button