अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया में कदम रखने पर कई कोरियाई लोगों की आंखें भर आई थीं : डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उनके उत्तर कोरिया में कदम रखने पर कई कोरियाई लोगों की आंखे भर आई थीं। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया को बांटने वाले असैन्यकृत क्षेत्र में किम जोंग-उन से ऐतिहासिक मुलाकात से पहले ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच की कंक्रीट सीमा पार कर उत्तर कोरिया में कदम रखा था। ट्रम्प उत्तर कोरिया की धरती पर पहुंचने वाले पहले मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। किम के साथ मुलाकात के बाद ‘ओसान एयर बेस’ पर अमेरिकी सैनिकों से ट्रम्प ने कहा, ” मैंने उत्तर कोरिया में कदम रखा और वे कहते हैं कि यह ऐतिहासिक क्षण था।’ उन्होंने कहा, मैंने देखा कि कई लोगों की आंखें भर आई थीं।  ट्रम्प इस ऐतिहासिक मुलाकात के बाद रविवार को व्हाइट हाउस लौट आए थे। दूसरी ओर इस मुलाकात को बहुत बड़ी नौटंकी करार दिया है।

Related Articles

Back to top button