राज्य

उत्तर गुजरात में आफत बरसी, कई गांव टापू में हुए तब्दील

बनासकांठा: उत्तर गुजरात में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। बनासकांठा के अमीरगढ़ और डीसा में 8 इंच और माउंट आबू में 10 इंच बारिश होने से जिले के 20 गांव के 645 लोगों का सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। दांतावाडा का सातरवाडा गांव टापू बन गया है। उधर धानेरा की हालत भी ठीक नहीं है। शालाएं बंद कर दी गई हैं। अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी… 
उत्तर गुजरात में आफत बरसी, कई गांव टापू में हुए तब्दीलमौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बनासकांइ और उपरवास में भारी बारिश के कारण हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उपरवास के सीपु डेम के 7 दरवाजे खोलने के कारण कई गांवों सम्पर्क टूट गया है। डीसा-धानेरा में NDRF की टीम तैनात कर दी गई है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अभी तक बनासकांठा जिले के दांतीवाडा तहसील में 13 इंच, पालनपुर 255 एमएम, अमीरगढ़ 246 एमएम, धानेरा में 231 एमएम, लाखणिया में 221 एमएम और वडगांम में 200 एमएम बारिश हो चुकी है।
 
कहां-कैसी हालत
 
-धानेरा शहर टापू में तब्दील हो गया। यहां एनडीआरएफ की टीम ने 32 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
-दांतीवाडा तहसील के सातरवाडा गांव टापू में तब्दील।
-पोशीना की सेई नदी उफान पर, सेई डेम के ओवरफ्लो होने के पहले ही इलाकों में अलर्ट।
-लाखणी तहसील के जसरा गांव के 150 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
-दियोरद के सणव में बिजली गिरने से बछिया की मौत।
-डीसा के टेटोडा की गौशाला के पास कोजवे टूटने से धानेरा-डीसा हाइवे बदं, दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारेँ।
-काणोदर के पास पानी भरने से पालनपुर-अहमदाबाद हाइवे पर ट्रेफिक जाम।
-कांकरेज के अंडरब्रिज में ट्रेक्टर फंसने से 5 लोगों को बचाया गया।
-थराद बस स्टैंड में घुटनों तक पानी।

Related Articles

Back to top button