ज्ञान भंडार

उत्तर दिशा में खिड़की बनवाने से घर में नहीं रहती पैसो की कमी…

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे उत्तर दिशा में खिड़की बनवाने की। आखिर उत्तर दिशा में खिड़की क्यों बनवानी चाहिए या इस दिशा में खिड़की बनवाने से क्या होता है? उत्तर दिशा को भी सकारात्मक ऊर्जा वाली दिशा माना जाता है।

उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा कहा जाता है। इस दिशा की तरफ खिड़की का निर्माण करवाने से आपके घर, ऑफिस, बिल्डिंग पर कुबेर भगवान की कृपा दृष्टि बनी रहती है और आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती है। इसलिए उत्तर दिशा में खिड़कियां बनवाना अच्छा रहता है। इन खिड़कियों को प्रतिदिन थोड़ी देर के लिए अवश्य खोल देना चाहिए। कल हम बात करेंगे दक्षिण दिशा में खिड़की बनवाने की. आखिर इस दिशा में खिड़की बनवाने से घर-परिवार व ऑफिस के लोगों पर कैसा असर पड़ता है।

Related Articles

Back to top button