अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्कूल-कॉलेज बंद, ईरान से भारतीयों को लेकर मुम्बई पहुंचा विमान

नई दिल्ली : वैश्विक महामारी बनकर फैले कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध मरीज दिल्ली में मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो गई है। इसके अलावा कर्नाटक में गुरुवार को एक मरीज की मौत हो गई, जबकि केरल में तीन मरीज ठीक हो गए हैं। उधर दिल्ली सरकार ने आईपीएल मैचों की मेजबानी करने से इनकार कर दिया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कोरोना को लेकर आपात बैठकों का दौर जारी है। कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से भारतीयों को लेकर एक विमान शुक्रवार दोपहर मुंबई पहुंचा। ईरान कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है और सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार काम कर रही है। ईरान एयर के विमान में कितने लोग सवार हैं इसकी तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। विमान करीब दोपहर 12 बजकर 8 मिनट पर मुम्बई हवाई अड्डे पर उतरा। एक अधिकारी ने बताया कि इन यात्रियों को एअर इंडिया के विमान से जैसलमेर ले जाया जाएगा।

कोरोना को महामारी घोषित कर चुकी हरियाणा सरकार ने अब एक बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में कक्षाएं या परीक्षाएं नहीं होंगी। इसके साथ ही सरकार ने पांच जिलों के स्कूलों को भी बंद करने का एलान किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही हैं वहां परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें बंद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button