लखनउ। उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र 2015 के दौरान अब तक 45 चीनी मिलों ने पेराई शुरु कर दी है। प्रदेश के प्रमुख सचिव (गन्ना एवं चीनी उद्योग) राहुल भटनागर ने बताया, ‘‘पेराई सत्र 2015 में अभी तक 45 चीनी मिलों ने पेराई का कार्य शुरु कर दिया है, जिनमें 14 सहकारी क्षेत्र की और 31 निजी क्षेत्र की चीनी मिलें है।उन्होंने कहा कि अब तक कुल 86.56 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हो गयी है, जिससे 7.28 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ है। भटनागर ने कहा कि गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे गन्ना मिलों द्वारा किये जाने वाले गन्ने की तौल की नियमित जांच करें, कहीं से भी घटतौली की शिकायत आने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए।