उत्तर प्रदेश के ए डी जी लॉ एंड ऑर्डर का स्थानान्तरण
उत्तर प्रदेश सरकार के ए डी जी लॉ एंड ऑर्डर अरुण कुमार का स्थानान्तरण कर दिया गया है. अब मुकुल गोयल यूपी के नए ए डी जी लॉ एंड ऑर्डर होंगे. इससे पहले अरुण कुमार ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर उन्हें केंद्रीय नियुक्ति के लिए मुक्त करने का अनुरोध किया था. हालांकि गृह मंत्रालय ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है. अरुण कुमार की नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यूपी सरकार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए मुक्त किए जाने का अनुरोध करने के बाद वे लंबी छुट्टी पर चले गए थे. लेकिन आज आए तबादले की खबर से साफ है इस पुलिस कर्मी और यूपी सरकार के बीच रिश्ते अब उतने सहज नहीं है. सूत्रों बताते हैं कि सपा सरकार में पुलिस विभाग पर राजनेताओं के दबाव से अरुण कुमार परेशान हैं. उल्लेखनीय है कि काबिल पुलिस अफसर माने जाने वाले अरुण कुमार ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में तैनाती के दौरान कुख्यात माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला को मुठभेड़ में मार गिराया था. वह केंद्रीय जाच ब्यूरो (सीबीआई) में भी तैनात रह चुके हैं.