
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश, सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा
लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कार जहां लोंगों को राहत मिली है, वहीं सड़कों में पानी भरने से कई लोगों को दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और इस सटे नोएडा और गाजियाबाद में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। गाजियाबाद बारिश के कारण रोड गहरे गड्ढे मे तब्दील हो गया है और टूटते ही जा रहा है। वहीं, इटावा, अयोध्या और कानपुर में भी जोरदार बारिश हो रही है। अयोध्या में जोरदार बारिश के कारण सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि नदी के जलस्तर में एक सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि हो रही है। शारदा व गिरिजा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण सरयू का उफान तेज हो गया है। हालांकि सरयू अभी लाल निशान से 38 सेमी. दूर है। राजधानी लखनऊ में सुबह से हो रही जोरदार बारिश के कारण कई सड़कों में पानी भर गया है।
गोमती नगर इलाके के कई सड़कों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 5 बजे ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इससे गर्मी से राहत मिली है, लेकिन कई इलाकों में पानी भरने से भयंकर स्थिति बन गई है। सड़क और नालों का पता नहीं चल पा रहा है। नोएडा और गाजियाबाद में कई सड़कों पर घुटनों तक पानी भरने से ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली एनसीआर में आज और कल तेज बारिश होने की उम्मीद है।