उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

images (4)आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ‘आप’ यूपी में चुनाव लड़ने को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने उन अफवाहों को गलत बताया जिसमें कहा जा रहा है कि आप यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी।

गोपाल राय बृहस्पतिवार को लखनऊ में थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, दिल्ली सरकार ने जनलोकपाल बिल कैबिनेट से पास करवा कर अपना सबसे बड़ा वादा पूरा कर दिया है। अब शीतकालीन सत्र में इसे विधान सभा में पेश किया जाएगा।

कहा कि पार्टी पूरी गंभीरता से यूपी में अपना संगठन तैयार कर रही है।बूथ स्तर तक 30 कार्यकर्ताओं का लक्ष्य दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा 2016 की शुरुआत में कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा, सभी राज्यों में संगठन का काम हो रहा है। पंजाब में हमारी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋचा पांडेय मिश्रा ने लखनऊ के कार्यकताओं को पार्टी के दान मोबाइल एप से रूबरू कराया।

 
 

Related Articles

Back to top button