उत्तर प्रदेश में तीन दिन से हो रही है बारिश, अलर्ट जारी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन तक रुक-रुककर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। मौसम विभाग ने इस संबंध में मंगलवार शाम को अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के आसपास के इलाकों में कम हवा का एक दबाव क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से इस समय समूचे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। श्री गुप्ता ने बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के महोबा, हमीरपुर, प्रयागराज, संत कबीर नगर, कौशांबी में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, अगले 72 घंटे में बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, संभल, बरेली, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर और गोंडा जिले समेत कई क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ और आसपास एवं बस्ती में भी भारी बारिश की संभावना बतायी है। इस तरह मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान रहेगा। मंगलवार को पूरे दिन राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होती रही। शाम तक मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर, बस्ती, बरेली, झांसी, शाहजहांपुर, बांदा, बस्ती, वाराणसी, मीरजापुर और चंदौली में आज अच्छी बारिश हुई।