उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति पर उठे सवाल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त की नियुक्ति भी संदेह के घेरे में आ गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने नए लोकायुक्त की नियुक्ति पर सवाल उठाया है। एक समाचार चैनल के मुताबिक, जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा है कि लोकायुक्त पद के लिए जिन 5 व्यक्तियों का नाम भेजा गया था, उनमें वीरेंद्र सिंह का नाम शामिल नहीं था।उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए वीरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त कर दिया था। उधर, कानपुर में यू.पी. के राज्यपाल राम नाइक ने लोकायुक्त की नियुक्ति पर आज फिर राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधा तथा कहा कि यह राज्य सरकार के कामकाज के तरीके पर सवाल खड़ा करता है। नाइक ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा लोकायुक्त नियुक्त करना सपा सरकार पर बड़ा सवाल है।