उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश : युवकों की पिटाई के मामले में सात पुलिसकर्मी निलंबित

up-police-650_650x400_41474417950बांदा (उत्तर प्रदेश): लूट के संदेह में पकड़े गए पांच युवकों की जसपुरा थाने में पिटाई के प्रकरण में थाना प्रभारी सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि दो दिन पहले दो ट्रकों और एक डीसीएम टोयटा से लूट के मामले में जसपुरा थाना प्रभारी पंकज तिवारी, उपनिरीक्षक रमाशंकर और पांच सिपाही पिपरोदर गांव के पांच युवकों को पकड़कर थाने ले आए थे. थाने में युवकों की पिटाई की गई.

उन्होंने बताया कि लूट का खुलासा नहीं होने पर युवकों को शांति भंग करने संबंधी धारा में चालान कर रिहा कर दिया गया. पीड़ित युवक सपा जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी के साथ आये और अपना पक्ष रखा. प्रथम दृष्टया पाया गया कि युवकों की बर्बरता से पिटाई की गई है. इसके बाद कल थाना प्रभारी और उप-निरीक्षक सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है.

Related Articles

Back to top button