लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार ने राम के खिलाफ छेड़ रखा है युद्ध: प्रवीण तोगडिय़ा

लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) के पूर्व नेता प्रवीण तोगडिय़ा ने सोमवार को उतरप्रदेश सरकार पर भगवान राम के खिलाफ ‘युद्ध छेडऩे’ के आरोप लगाए। महंत परमहंस दास को हिरासत में लेने के लिए राज्य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर प्रहार करते हुए तोगडिय़ा ने पूछा कि क्या भगवान राम के जन्म स्थान पर मंदिर बनाने के लिए कहना ‘पाप’ है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर दास भूख हड़ताल पर थे। सोमवार को अयोध्या पहुंचे तोगडिय़ा ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की सरकार ने राम के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। क्या राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने की मांग करना पाप है। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्बर काम किया है दास को हिरासत में लेकर। यह मुगल शासक बाबर की तरह व्यवहार कर रही है। तेज-तर्रार नेता ने चेतावनी दी है कि अयोध्या में भगवान राम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार अगर अध्यादेश लाने में विफल रहती है तो वह 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या तक मार्च का नेतृत्व करेंगे।

Related Articles

Back to top button