राष्ट्रीय

उत्तर भारत की पहली मॉडल परियोजना

नई दिल्ली : राजस्थान की मुख्यमंत्राी वसुंधरा राजे शुक्रवार को राजस्थान के धौलपुर जिले के मरेना ग्राम में 852 करोड़ की लागत से उत्तर भारत की पहली मॉडल परियोजना धौलपुर लिफ्ट सिचाई एवं पेयजल परियोजना की आधारशिला रखेगी जो कि पूर्णत कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से संचालित होगी। इस परियोजना में चम्बल नदी से पानी लिफ्ट कर धौलपुर जिले की राजाखेड़ा, सैपऊ एवं धौलपुर तहसीलों के कुल 234 गांवों में 35 हजार 850 हैक्टयर क्षेत्रा क्षेत्रा भूमि में 1600 किमी लंबा पाईप लाइन तन्त्रा विकसित कर उपलब्ध पानी का अधिक से अधिक उपयोग कर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पद्धति द्वारा सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी । परियोजना में उपलब्ध जल का 10 प्रतिशत पानी पेयजल के लिए आरक्षित होगा। परियोजना में होने वाली बिजली की खपत के लिए 30 मेगावाट सोलर ऊर्जा प्लांट भी लगाया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से धौलपुर जिले की राजाखेड़ा तहसील के 76, सैपऊ तहसील के 21 एवं धौलपुर तहसील के 137 गांव के किसान लाभान्वित होंगे। परियोजना के लिए राज्य सरकार ने 772.52 करोड़ रु.का कार्यादेश दिया है। इस परियोजना से लगभग 5 लाख की आबादी लाभान्वित होगी।

Related Articles

Back to top button