दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई बड़े इलाकों में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोपहर लगभग 2.50 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके आए, जोकि उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी महसूस किए गए हैं।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदकुश में भूकंप का केंद्र था। काबुल से 265 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में यह केंद्र रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 आंकी गई।
भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के साथ ही मेट्रो परिचालन भी रोक दिया गया।