उत्तराखंडराज्य

उत्‍तरकाशी में महिला ने तीन बेटियों को दिया जन्म

उत्‍तरकाशी में एक महिला ने तीन बेटियों को जन्‍म दिया। तीनों नवजात का वजन काफी कम है। इसी के चलते 108 सेवा से महिला सहित तीनों बच्चियों को देहरादून दून अस्पताल रेफर किया गया है।

उत्तरकाशी: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने तीन जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। महिला को बच्चियों के साथ देहरादून रेफर किया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में ग्राम सभा हलना निवासी प्रमिला देवी पत्नी ममलेश कुमार ने रविवार रात तीन बेटियों को जन्म दिया। प्रसव कराने वाली नर्स रेखा राणा ने बताया कि रविवार शाम महिला को अस्पताल लाया गया था।

तीनों नवजात का वजन काफी कम है। दो का वजन मात्र एक-एक किलो और तीसरी का एक किलो 200 ग्राम है। एक बच्ची को वजन कम होने के चलते ज्यादा दिक्कत हो रही थी। इसी के चलते 108 सेवा से महिला सहित तीनों बच्चियों को देहरादून दून अस्पताल रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button