उत्तराखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं, 21 की मौत
देश के तीन राज्यों में बुधवार को दिन की शुरुआत हादसों से हुई। उत्तराखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश हुए सड़क हादसों में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। इन हादसों में घायल लोगों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
एमपी में 8 लोगों की मौत
उधर, मध्य प्रदेश के अकलू गांव में खंडवा-बरोडा स्टेट हाइवे पर भी सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक ट्रक के पलट जाने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हो गए हैं। दुर्घटना में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महाराष्ट्र में पेड़ से टकराई कार
इस बीच महाराष्ट्र के पालघर में माहिम रोड पर सुबह एक कार के पेड़ से टकरा जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। कार सवार लोग पालघर की ओर जा रहे थे। मृतकों में से तीन की पहचान हो गई है। ये हैं हितेश तामोरे, किरण पागडरे और विजय ओरकार।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। दुर्घटना में शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए हैं जिससे उन्हें पहचानने में मुश्किल आ रही है। सभी शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।