उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में भी 5 राज्‍यों के चुनाव परि‍णामों को लेकर उत्‍सुकता, टीवी से चि‍पके राजनेता, कार्यकर्ता

harish-rawat-9आज पश्‍चि‍म बंगााल, असम, केरल, तमि‍लनाडु और पुदुचेरी के चुनाव परि‍णाम आने जा रहे.पांचों राज्‍यों के चुनाव परि‍णामों को लेकर पहाड़ी राज्‍य उत्‍तराखंड में भी काफी उत्‍सुकता देखी जा सकती है. राजनेताओं, विभि‍न्‍न दलों के कार्यकर्ताओं से लेकर तमाम सजग लोग टीवी से चि‍पके देखे जा सकते हैं.

मुख्‍यमंत्री हरीश रावत बीजापुर गेस्‍ट हाउस में टीवी पर नजरें गड़ाए हुए हैं. देहरादून में राजपुर रोड पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में भी कांग्रेस कार्यकर्ता और बलबीर रोड पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता टीवी स्‍क्रीन से चि‍पके देखे जा सकते हैं.

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृृणमूूल कांग्रेस, असम में बीजेपी और केरल में लेेफ्ट पार्टी आगे चल रही हैं.

असम में बीजेपी अाागे चल रही हैै. वहीं तमि‍लनाडु में एआईडीएमके आगे चल रही है. पुुदुचेरी में कांग्रेस बेहत करती दि‍ख रही हैै. हालांकि‍ ये बेहद शुरूआती रूझान है.

Related Articles

Back to top button