उत्तर प्रदेशपर्यटन
उत्तर प्रदेश के इस शहर में आते है सबसे ज्यादा दुनिया भर से विदेशी पर्यटक
कुशीनगर में थाईलैंड, चाइना, वियतनाम, जापान, कोरिया, श्रीलंका, कम्बोडिया, तिब्बत, वर्मा आदि देशों के मंदिर स्थापित हैं जो अपने देश की स्थापत्य कला का बेहतरीन नमूना हैं. बौद्ध धर्म को मानने वाले कई देश कुशीनगर में अपने मंदिरों और मठों की स्थापना करा रहे हैं.
ये विदेशी मंदिर इतने सुंदर बनाए गए हैं कि हर कोई इनकी ओर आकर्षित हो जाता है. कुशीनगर में भगवान बुद्ध ने निर्वाण को प्राप्त किया था, जिससे बौद्ध धर्म को मानने वाले देशों में कुशीनगर को श्रद्धा के भाव से देखा जाता है.