उदय प्रताप कालेज, वाराणसी में योग प्रर्दशन
100 बटालियन, एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर – 313
वाराणसी। 100 बटालियन, एनसीसी के तात्वाधान में उदय प्रताप कालेज के खेल मैदान पर पाॅच सैा एनसीसी कैडेटो, अधिकारियों, क्षेत्रिय नागरिकों तथा शिक्षको ने योग गुरू वेद प्रकाश आर्य के नेतृत्व में योग किया। आप सभी ने सूर्यनमस्कार, बज्रासन, पद्मासन, ताडासन, तथा सिंहासन आदि योग का प्रर्दशन किया। योग समाप्ति के पश्चात वाराणसी बी ग्रुप के कार्यवाहक ग्रुप कंमाडर कर्नल आर्य ने योग गुरू वेद प्रकाश आर्य को शल ओढाकर सम्मानित किया। कैंप कंमाडेंट कर्नल बहादुर सिंह एवं डिप्टी कैंप कंमाडेंट ले.कर्नल नन्दा बल्लभ ने क्रमश स्मृति चिन्ह एवं डायारी देकर योग गुरू को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. अरविन्द कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य उदय प्रताप महाविद्यालय डा. अशोक कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उदय प्रताप इंटर कालेज डा. धीरेन्द्र सिंह, दंडाधिकारी कैप्टन ओम प्रकाश सिंह, ट्रेनिंग आफिसर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, कैप्टन गणेश सिंह, सूबेदार संजय शुक्ला, जयन्त सिंह, नायब सूबेदार दृगपाल सिंह, प्रदीप सिंह, जय सिंह, हेड क्र्लक हेमराज मिश्र, आनन्द कुमार, रवि कुमार तथा पीआई स्टाफ मौजूद था।