उद्देश्यपूर्ण शिक्षा से ही सम्भव हो सकती है विश्व में शांति -डा. भारती गांधी
सीएमएस गोमती नगर में विश्व एकता सत्संग
लखनऊ: ‘‘शिक्षा एक ऐसा प्रभावशाली माध्यम है जो इंसान को साहसी व शक्तिशाली बनाता है, उसमें आश्चर्यजनक सोच व ऊर्जा प्रदान करता है जिससे व्यक्ति समाज को बदल सकता है। इस सकारात्मक बदलाव से ही विश्व एकता व विश्व शांति स्थापित की जा सकती है शिक्षा द्वारा हम समाज की सेवा कर सकते हैं और एक नई विश्व व्यवस्था बनाकर मानव जाति का कल्याण कर सकते हैं’’ यह विचार आज सिटी मोंटेसरी स्कूल की संस्थापिका निदेशिका बहाई धर्म की अनुयायी प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ भारती गांधी ने सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में व्यक्त किये। डॉ भारती गांधी ने कहा कि शिक्षा हमें सम्मान दिलाती है इसके द्वारा न केवल हमारा भौतिक विकास होता है अपितु सामाजिक व आध्यात्मिक विकास भी होता है हमें अपने घर को शान्त व सुखमय बनाना चाहिए।
विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. अशर्फाबाद शाखा के छात्रों ने अपनी प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ति द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में सुंदर सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर के सब का मन मोह लिया। सत्संग के प्रारम्भ में सी0एम0एस0 संगीत शिक्षकों ने सुन्दर भजन गाकर सारा वातावरण पवित्र व संगीतमय भजन के बोल इस प्रकार थे…घर ही मेरे लिए तीरथ हो प्रभु मुझे यह वर दो। मात पिता की सेवा हो….। श्रद्धा रखो अपने दीनानाथ में जीवन मृत्यु सब कुछ उसके हाथ में। सत्संग में विभिन्न धर्मों के अनेक विद्वानों ने अपने विचार व्यक्त किये, जिसमें श्रीमती बी मोहाजर, श्री राम लखन यादव, श्री एच0 के0 आब्दी, श्री आई पी मिश्रा, श्री तुला राम एवं अजय सिंह आदि प्रमुख थे। सत्संग का समापन संयोजिका वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।