राज्यराष्ट्रीय

उधमपुर आतंकी हमला स्थल का एनआईए टीम ने किया मुआयना

NIA visitजम्मू : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने उधमपुर के नरसू नाला इलाके में उस जगह का मुआयना किया जहां पाकिस्तानी आंतकवादियों ने सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर हमला किया था। इस बीच, हमले में शामिल आतंकवादी नवेज उर्फ मोहम्मद उसमान कासिम खान से एजेंसियों की पूछताछ जारी है। उच्चपदस्थ सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम ने आईजीपी सुनील कुमार के नेतृत्व में नरसू नाला इलाके का दौरा किया। टीम चिन्दी गांव भी गई जहां लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नवेद ने कुछ लोगों को बंधक बनाया था लेकिन गांव वालों ने उस पर काबू पाकर पुलिस के हवाले कर दिया था। सूत्रों ने यह भी बताया कि एनआईए की टीम आतंकी नवेद को राज्य से बाहर शिफ्ट करने पर विचार कर रही हैं। उससे लगातार पूछताछ की जानी है जिससे कि यह पता चल सके कि कश्मीर में सक्रिय लश्कर आतंकियों का देश में अन्य जगहों पर सक्रिय आतंकियों से कोई संबंध है या नहीं। सूत्रों ने यह भी बताया कि एनआईए एक वरिष्ठ पुलिस अफसर और एक अन्य मध्य रैंक के पुलिस अफसर को अपने साथ पूछताछ में शामिल करेगी। ये दोनों अधिकारी पूर्व में एनआईए के लिए काम कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button