
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक व्यक्ति जब उधारी की रकम नहीं चुका पाया तो उसने पत्नी की आबरू का ही सौदा कर डाला। पुलिस ने महिला के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला शाजापुर जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के कुम्हडिया गांव का है।
थाने उपनिरीक्षक भरत किरार ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि एक महिला ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति राजा और हाकिम के बीच काफी समय से पैसों का लेन-देन होता आया है, जब वह रकम नहीं चुका पाया तो पति की सहमति से हाकिम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किरार ने बताया कि राजा और हाकिम के खिलाफ महिला की शिकायत पर धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।