![उन्नाव दुष्कर्म केस: आरोपी विधायक के भाई अतुल सेंगर ने कहा-मेरा भाई निर्दोष](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/unnao_case_2625559_835x547-m.jpg)
उन्नाव दुष्कर्म केस: आरोपी विधायक के भाई अतुल सेंगर ने कहा-मेरा भाई निर्दोष
उन्नाव प्रकरण में अब तक हुई तफ्तीश की समीक्षा करने के लिए सीबीआई के डायरेक्टर एफएसएल राकेश अस्थाना बुधवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने जांच कर रहे अधिकारियों द्वारा जुटाए गए अब तक के साक्ष्यों के बारे में जानकारी हासिल की और बताया कि अभी और किन किन साक्ष्यों की आवश्यकता है।
इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए इस हाई प्रोफाइल केस में किन बातों को लेकर सावधानी बरती जानी चाहिए और किन-किन चीजों का जांच के दौरान खास ख्याल रखा जाना चाहिए।
सूत्रों के मुताबिक घटना से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो और वीडियो को किस तरह साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जाए, इसके लिए अधिकारियों को जानकारी दी।
पूरे देश की है निगाह
दर असल सीबीआई पूरी जांच में फूंक फूंक कर कदम आगे बढ़ा रही है। मामला हाई प्रोफाइल होने के नाते पूरे देश की इस पर निगाह है। सीबीआई की टीम बलात्कार के मामले के साथ साथ पीड़िता के पिता की पिटाई और उसकी मौत के मामले में भी विधायक की भूमिका की पड़ताल कर रही है।