राज्यराष्ट्रीय

उन्नाव में सिलेण्डर फटने से तीन दर्जन से अधिक घायल

cylinders blastउन्नाव । शहर से सटे दोस्तीनगर गांव में एक के बाद एक कई सिलेण्डरों के विस्फोट से तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है । हादसे में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं । घायलों में लगभग सभी जीवन मौत के बीच संघर्ष करते बताये जा रहे हैं । अग्नि शमन प्रशिक्षण महाविद्यालय स्थित गांव दोस्तीनगर निवासी प्रमोद गुप्ता के घर एक के बाद एक कई रसोई गैस सिलेण्डर फटे जिससे घर की दीवारों के साथ साथ छत व पडोस के घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये । विस्फोट की आवाज से कानपुर हरदोई मार्ग पर चल रहे वाहन चालक भी सहम गये । दोस्तीनगर में आज के दिन गुरूवार को बाजार लगती है । इसलिये बाजार से सअे धर में हादसा होने के कारण बाजार आये लोग भी बडी संख्या में हताहत हुए हैं । घायलों में जान्हवी पुत्री प्रमोद गुप्ता , बांके बिहारी पुत्र अज्ञात , सोनी पुत्री प्रमोद , आयुष पुत्र प्रमोद , अमित सोनी पुत्र श्यामू , अशोक पुत्र बांके बिहारी , नरेश पुत्र कालीचरन मथुरा पुत्र अज्ञात , संजय पुत्र रमेश , कृपाशंकर पुत्र महराज सिंह , भारत सिंह पुत्र सूरजबली सिंह , सूरजबली पुत्र शिवराम लक्ष्मीनरायण पुत्र बुद्धीलाल के अलावा प्रभाकर सिंह पुत्र मनोज सिंह बुरी तरह घायल हुए हैं । जिनका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में करने के बाद हैलट व लखनऊ के ट्रामा सेन्टर पर रेफर किया जा रहा है । बताया यह भी जा रहा कि कई घायल सीधे कानपुर व लखनऊ के निजी अस्पतालों में उपचार कराने चले गये हैं ।घटना के दिन गांव में बाजार थी जिससे बाजार से सटे घर में हादसा होने के कारण अधिकांश बाजार आये लोग भी हताहत हुए हैं । घटनास्थल से सटा प्रदेश का सबसे बडा अग्नि शमन प्रशिक्षण महाविद्यालय है । लेकिन हादसा के वक्त इनमें से काई कुछ ज्यादा सहयोग नही कर सका । हादसा इतना जोरदार था कि पास पडोस के कई घरों की दीवारें व छते क्षतिग्रस्त हो गयी । यह बात अलग है कि उन्नाव के दोस्तीनगर गांव में प्रदेश का सबसे बडा अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय है जहां आग पर काबू पाने का जवानों को प्रशिक्षण दिया जाता है । जिला अस्पताल पहुंचे घायलों का चिकित्सक प्राथमिक उपचार करने के बाद हैलट व ट्रामा सेन्टर रेफर किया जा रहा हैं ।

Related Articles

Back to top button